Deepam Scheme

Deepam-Scheme

Deepam scheme या दीपम योजना आंध्र प्रदेश की राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी है|

दीपम योजना के तहत आंध्र प्रदेश की सरकार वहां की महिलाओ को जो BPL में आती है उन्हें LPG Connection प्रदान कर रही है|

इस योजना की शरुआत ग्रामीण क्षेत्र में जुलाई 1999 में और शहरी क्षेत्र में फरबरी 2000 में हुई थी |

Deepam Scheme का उद्देश्य

इस योजना का उद्देश्य BPL परिवार की महिलाओ को LPG connection देने का इसलिए है ताकि उनकी जंगलो पर निर्भरता (लकड़ी के लिए जो ईंधन के रूप में इस्तेमाल की जाती है) कम की जा सके साथ ही उनके स्वास्थ्य भी सुधारा जा सके|

इस योजना की वजह से अब कठिन परिश्रम नहीं लगेगा क्यूंकि इस योजना के पूर्व यह महिलाए कठिन परिश्रम करके पारम्परिक तरीके से भोजन बनाती थी साथ ही वातावरण भी शुद्ध रहेगा|

इस योजना के तहत राज्य सरकार Public Sector Oil Companies का security deposit का भुगतान कर रही है ताकि इस योजना के तहत चुने गए लाभार्थियों को LPG Connection दिया जा सके|

अधिक जानकारी के लिए आप निचे दिए गए लिंक पर जा सकते है :

https://epds1.ap.gov.in/Deepam/

You Might Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *